Trending Now


 

 

बीकानेर,स्वर्गीय परम श्रद्धेय रमेश गोस्वामी (इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर पुत्र गोवर्धन दास गोस्वामी एवम  रामचद्री देवी के अनुज सुपुत्र की आज दिनांक 27/6/25 को 22 वी पुण्यतिथि आषाढ़ दूज भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के पावन दिन पर हम सभी परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको सादर नमन करते है । उनके द्वारा किए गए कार्यों के मार्ग पर चलने के लिए हम सदेव तत्पर रहेंगे। पुनः दिवंगत आत्मा को सादर नमन ॐ शांति ॐ शांति ओम शांति

परिवारजन:-
श्याम सुंदर गोस्वामी (सेवानिवृत CPO बीकानेर ) एवम लीला गोस्वामी किरण बाला गोस्वामी धर्म पत्नी
वंदना गोस्वामी (भ्राता वधु) ओम प्रकाश गोस्वामी एवम अर्चना गोस्वामी  ज्ञान प्रकाश एवम कनकलता गोस्वामी
भ्राता एवम भ्राता वधु स्नेह लता ,राधा कृष्ण जी
भारत लक्ष्मी ,चंद्र शेखर तैलंग (बहन एवम बहनोई)
दीपक ,प्राची एवम कान्हा पुत्र ,पुत्र वधु , पौत्र।
ब्रजेंद्र ,राजेश ,मनीष , हिमांशु, उत्कर्ष, बरखा। (भतीजे , भतीजी ),अमित तैलंग (भांजा)
परम वैष्णव प्रधान कीर्तनचारिया स्वर्गीय जमनादास (भट्ट गोस्वामी (दादाजी )आदि सवारिया जी मंदिर बड़ा बाजार कोलकाता के समस्त परिवार

Author