Trending Now


 

 

बीकानेर,आज डिजिटल बीकाणा की एक और नई ब्रान्च का शुभारम्भ गगांशहर बीकानेर मे मुख्य अतिथी श्री महावीर रांका भाजपा नेता व पूर्व चैयरमेन नगर विकास न्यास बीकानेर के करकमलो द्वारा फिता काटकर किया गया । श्रीमती ममता रांका जीतो की चैयरपर्शन ने माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक व माला पहनाकर दीप प्रवजलित किया । इसी क्रम हार्ट स्पेशलिस्ट डाँ बी एल स्वामी व ड्रग एशोसियन व भाजपा नेता श्रीमान बाबूलाल जी गहलोत कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विशिष्ठ अतिथी श्रीमान किशन जी गहलोत निदेशक हिरालाल फूड प्रोडेक्टस ने डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे विस्तार से समझाया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महावीर जी रांका का श्रीमती दीक्षा पारीक ने तिलक लगाकर स्वागत किया तथा डिजिटल बीकाणा के डायरेक्टर अविनाश पारीक ने मुख्य अतिथी का माला पहनांकर स्वागत किया तथा मुख्य अतिथी जीतो की चैयरपर्शन श्रीमती रांका का तिलक श्रीमती दिव्या पारीक ने किया तथा श्रीमती सावित्री पारीक ने श्रीमती ममता रांका को माला पहनाकर मोमेन्टो भेट किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी हार्ट स्पेशस्लिस्ट डाँ बी एल स्वामी को डिजिटल बीकानेर के श्री गोपाल … …. ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा भूपेश चन्द्र पारीक व हितेन्द्र पारीक ने डाँ स्वामी को मोमेन्टो भेट किया ।
विशिष्ठ अतिथि ड्रग ऐशोसियन व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमान बाबूलाल जी गहलोत को जितेन्द्र पारीक व अमन पारीक ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा जितेन्द्र पारिक ने मोमेन्टो भेंट किया ।
डिजिटल बीकाणा के से जुड़े सभी छात्र छात्राओ ने बड़ी तादाद मे कार्यक्रम मे हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के सभी अतिथियो ने डिजिटल बीकाणा की नई ब्रांच गंगाशहर बीकानेर मे खोलने पर निदेशक अविनाश पारीक को बधाई शुभकामना दी उज्ज्वल भविष्य का आशिर्वाद दिया ।
कार्यक्रम के अन्त मे डिजिटल बीकाणा के निदेशक श्री अविनाश पारीक ने शुभारम्भ मे पधारे सभी अतिथियो का का आभार प्रका किया । तथा डिजिटल बीकाणा के बारे मे विस्तार से अवगत कराया ।

Author