
बीकानेर-रविवार – अपने स्थापना से लेकर 9 वर्ष सेवा कार्य में पूर्ण करने वाली बीकानेर की अग्रणी संस्थाओ में सुमार बीकानेर सेवा योजना लगातार 45 दिन से किलचु रोड पर वन विभाग क्षेत्र में पशु पक्षियो की प्यास बुझाने की सेवा जनसहयोग से क़र रही है इसी कड़ी में रविवार को बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े नेतृत्व में आज जोड़ बीड़ क़े गिद्ध सरक्षण क्षेत्र में बने खाली पड़े सोसरो में टेंकर से पानी डलवाया गया l राजकुमार व्यास ने बताया इस पुनीत कार्य में बीकानेर क़े अलावा प्रवासी बीकानेरियो का भी हमें अच्छा आर्थिक सहयोग मिल रहा है l आज जल सेवा क़े अलावा इस क्षेत्र में विचरण क़र रहे श्वानो कौवो को रोटी खिलाई गई तथा पक्षियो क़े दाने क़े साथ पानी क़े पालसिए रखे गये और कीड़ी नगरा भी सींचा गया l इस पुनीत कार्य में योजना क़े कर्मवीर महामंत्री छोटूलाल चुरा, रामलाल पवार, राधाश्री पुरोहित, सुरेन्द्र कल्ला, राजाराम, राजेंद्र सिँह बीका का सहयोग रहा तथा इस पुनीत कार्य में ज्योतिषाचार्य जगदीश रंगा, बीकानेर इंटक क़े जिलाध्यक्ष अशोक पुरोहित, संतोष देवी किराडू (नोएडा ) का रहा l
छोटूलाल चुरा
महामंत्री
बीकानेर सेवा योजना