Trending Now

बीकानेर,देशनोक सड़क हादसे के मामले में लेकर भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि यह समय परिवार को संबल प्रदान करने एवं संवेदना व्यक्त करने का हैं किन्तु बडे शर्म की बात हैं कि कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविन्दराम मेघवाल व कुछ कांग्रेसी नेता अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेकने के लिए अपने लोगो के साथ मिल कर पुरे सैन समाज को गुमराह कर रहे हैं। पूर्व विधायक गोविन्दराम मेघवाल व उनके लोगो ने सैन समाज के इस धरने का कांग्रेसीकरण कर दिया हैं।
रविशेखर मेघवाल ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल इस मसले को लेकर संवेदनशील हैं उन्होने कहा कि हम परिवार के साथ हैं साथ ही हमारी सरकार और जिला प्रशासन हर संभव परिवार को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हैं। शेखर ने कहा कि उक्त पूल कांग्रेस राज में बना था। पुल बनाने की पॉलिसी तत्कालिन राज्य सरकार की थी, अगर पूल निर्माण में गलती हुई उस समय गोविन्दराम मेघवाल और उनके कांग्रेसी नेता सो रहे थे क्या ? दुर्घनाएँ चाहे गलत पुल के कारण हो रही हैं या अन्य किसी कारण से उसमे राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों नाल में मेघवाल समाज के चार नौजवानों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाई, गैरसर में तीन नौजवानों की श्रीडूंगरगढ रोड पर दुर्घटना में मौत हुई इसी प्रकार भैरुपावा के तीन नौजवानों की भी सड़क दुर्घटना में मौत हुई। जब खाजूवाला में दलित महिला के साथ रेप की घटना हुई तब गोविंद राम मेघवाल कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे तब दलित महिला की सहायता करने के बजाय मंत्री होटलो में घूम रहे थे एक बार भी पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे नही आए और ना ही मिले। गोविन्दराम मेघवाल की किसी परिवार के प्रति कोई संवेदना नहीं, ये अपनी राजनीतिक रोटिया सेक रहे। इतिहास गवाह हैं कि गोविन्दराम मेघवाल ने हमेशा ही लाशों पर राजनीति की हैं।

लिछुराम मेघवाल हत्याकांड में भी इस तरह के धरना प्रदर्शन कर समाज को भ्रमित किया था। कांग्रेस के नेता केवल पंचायती राज चुनाव एवं नगर निगम के आगामी चुनाव में अपनी जगह तलाशने के लिए केवल प्रयास कर रहे हैं। गरीब परिवारों के प्रति इनकी किसी तहर की कोई संवेदना नही हैं। रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि गोविन्दराम मेघवाल 13-14 चुनाव में 2 बार जीते, सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे, जनता सब जानती है।

Author