
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,तुलसी सेवा संस्थान के भीखम चंद पुगलिया मंत्री धर्म चद धाडेवा प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी की भावना हमेशा जरूरत मद रोगियों करने को स्वास्थ्य लाभ दिलाने की रही है। दिनांक 19 अप्रेल को प्रात 9 बजे से दोपहर डेढ बजे तक निशुल्क जांच परामर्श हड्डी एवं जोड विशेषज्ञ डा अमित सेठिया सेवाएं देंगे । निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में कमर दर्द डिस्क खिसकना साईटिका घुटने कुलहे का दर्द सभी प्रकार के फेक्चर सभी रोगियों का इलाज
डा अमित सेठिया द्वारा इलाज किया जायेगा।
दात रोग निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर मे डा गोरव सिंघल अपनी सेवाएं देंगे । जिसमें दात निकालना नये दांत बनाना दांतो की सफाई दातो का इम्प्लांट्स दातो मे मसाला भरना रूटनाल पायरिया आदि रोगी निशुल्क जांच परामर्श की सुविधाएं ले सकेंगे। दन्त रोग विशेषज्ञ डा गोरव तो दात इस प्रकार निकालते हैं कि रोगी को मालूम ही नहीं पड़ता है रोगी कहता है कि मेरा दात निकाल दिया क्या हैं।। दात के रोगी से मधुर सरल भाषा में बात करने से आधी तकलीफ पहले ही कम हो जातीं हैं। धन्य है हम ऐसे अनुभवि चिकित्सक जो हमारे ख्याति प्राप्त तुलसी सेवा अस्पताल में अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं