Trending Now

बीकानेर,राजस्थान के पूर्व अपने ज़माने के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लेगे भाग बीकानेर की टीम इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हुई बीकानेर टीम इस प्रकार कप्तान लाली बोहरा, प्रहलाद सिंह, चंद्रशेखर, मनीष स्वामी, मनीष राव, दयाशंकर रंगा, किशन बोहरा, जयकरण, राकेश, सुमेर यादव, गजेंद्र सिंह नेगी, रोशन अली कोच शंकर बोहरा टीम के साथ रवाना हुवे है
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जावर माइंस मे होगा फुटबॉल का महाकुंभ क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों में उत्साह पहली बार लीजेंड फुटबॉल टूर्नामेंट होने जा रहा है जिसमे राजस्थान के 1990 से पूर्व के संतोष ट्राफी एवं नेशनल खिलाडी भाग लेंगे दिनांक 11-04-2025 से 13-04-2025 तक उद्धघाटन के मुख्य अतिथि राजस्थान फुटबॉल के सचिव दिलीप सिंह शेखावत होंगे एवं अध्यक्षता जावर माइंस मजदूर संघ महामंत्री लालु राम मीणा साहब होंगे अति विशष्ट अतिथि उदयपुर फुटबॉल संघ के सचिव शकील अहमद होंगे!! स्थान:-जावर माइंस जिंक अकेडमी उदयपुर

Author