Trending Now

बीकानेर,वाडोदरा में हुआ दूसरे पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बीकानेर की कंचन बन ने सिल्वर मैडल जीत कर पूरे शहर का नाम रोशन किया और फीमेल डबल में कांस्य पदक हासिल किया। कंचन ने दिल्ली में गुरूवार को खेलो इंडिया 2025 में सिल्वर पदक हासिल किया। कंचन ने अपनी जीत का श्रेय अपने भाई तरुण और पिता श्याम सुंदर बन को दिया तथा कहा कि सुनील कुमार चमड़िया और सीएस नितेश रंगा की संस्थान गोमादेवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन ने खेलने में सहायता कर उसे इसे मुकाम पहुंचाया।

Author