
बीकानेर,बीकानेर के युवा ज्योतिषाचार्य व द फोरकास्ट हाउस के विशिष्ट सदस्य पं. जयदीप पुरोहित को गया (बिहार ) में आयोजित वास्तु ज्योतिष महासम्मेलन में ज्योतिष, वास्तु गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।
पं. जयदीप को विवाह में आ रही बाधा व विवाहों उपरांत आ रही समस्याओं को ज्योतिष प्रमाणिक उपाय बताने व प्रेम संबंधों में कैसे सुधार हो इसी विषय पर अति विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष में ज्योतिष वास्तु गौरव सम्मान का स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट वह शाल , दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
पं.जयदीप को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट गया बिहार के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ एस्ट्रोलॉजी समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण बंसल,डॉ अजय भाभी, जयंत पांडे, पं. ललित शर्मा पं. अक्षय शर्मा मोगा, डॉ जय प्रकाश शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बिहार के कैबिनेट मिनिस्टर जितेन माझी एमपी सुरेंद्र प्रसाद यादव पूर्व मंत्री कैबिनेट मिनिस्टर मोहन श्रीवास्तव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चेयरमैन संजय श्याम सिंह और प्रेम कुमार सिन्हा कैबिनेट मंत्री शामिल हुए ।
कार्यक्रम में पं.जयदीप पुरोहित पुत्र डॉ.नंदकिशोर ने अपने अभिभाषण में विवाह में हो रहे विलंब के ज्योतिषीय कारण व उसके उपाय बताएं एवं वास्तु केंद्र कैसे सुधार करके हम अपने जीवन में प्रेम संबंधों को अच्छा बना सकते हैं और परिवार में खुशहाली ला सकते हैं इसके बारे में कहा ।
कार्यक्रम ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ एस्ट्रोलॉजर समिति नई दिल्ली वह एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट गया बिहार के संयुक्त तत्वाधान में सुखदेव क्लॉक ईन के सभागार आयोजित किया गया ।