Trending Now

­

बीकानेर,सर्व समाज बंधुओं को सुचित करते हुए अपारहर्ष हो रहा है कि बीकानेर के गंगाशहर मे सर्व समाज का नि. शुल्क ( षष्ठम ) सामूहिक विवाह सम्मेलन व भामाशाह सम्मान समारोह 20 जून 2025 को रखा गया है।अतः सर्व समाज बुंधओं से निवेदन है कि फिजूल की पैसों की बर्बादी और समय के महत्व को समझते हुए गरीब परिवार के बच्चों का विवाह सम्मेलन में सादे तरीके से विवाह कर इस आयोजन का लाभ उठायें ।

(1) सर्व समाज के 51 जोड़ों का विवाह उक्त सम्मेलन में करने का लक्ष्य है।

(2) सम्मेलन में विवाह करने हेतु लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है ।
(3) वर-वधु पक्ष से विवाह पंजीयन शुल्क 2100 रु. अलग-अलग लिया जायेंगा।
(4) पंजीकरण की अँतिम तिथि 5 जून 2025 रखी गई है।

(5) सर्व समाज के भामाशाहों ( पंचम ) सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोंग करने वालों का सम्मान किया जाएगा

(6) विधवा विवाह व तलाक शुदा का विवाह भी इस सम्मेलन में करवाया जायेगा।
उपहारः- सम्मेलन मे जरूरत का ( दहेज ) सभी सामान दिया पंजीकरण करवाने हेतु
आजाद चौक, कुम्हारो का मौहल्ला गंगाशहर बीकानेर मे सम्पर्क करे

Author