Trending Now

­

बीकानेर,बीकानेर में जहां होली के मस्ती में लोगों ने होली का रंग भाईचारे के संग बीकानेर में सांप्रदायिक एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। जहां होली का रंग भाईचारे के संग जैसा माहौल देखने को मिला। होली के पावन पर्व ओर रमजान के दूसरे जुम्मे पर दोनों ही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। दोनों ही समुदाय के लोगों ने जूनागढ़ के आगे एक दूसरे के बधाई दी और दोनों ही समुदाय के लोगों ने इन त्योहारों को सभी की खुशियों का त्योहार बताया।

Author