Trending Now

­

बीकानेर,बीकानेर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आज C-69 सादुलगंज, पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने आयुष्मान हार्ट अस्पताल के बाजु वाला (Size 90 70) के करोड़ों रू के प्लॉट पर अवैध कब्ज़ा हटाया l इस भूखंड पर कब्जाधारी ने कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर UIT में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी पट्टा बनवाया था l

डॉक्टर सुरेंद्र बेनीवाल ने उक्त प्लॉट की ख़रीद कर इसी माह रजिस्ट्रार कार्यालय में अपने निकटतम रिस्तेदार के नाम से रजिस्ट्री करवाई लेकिन शिकायत पर BDA ने तत्परता दिखाते हुए उक्त फर्जी पट्टे पर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं होने दी जिसके कारण सक्षम अधिकारी ने हस्ताक्षर नहीं किये तथा उक्त प्लाट को आज BDA ने स्वयं के कब्जे में ले लिया l

इसके संबंध में एक पोस्ट 25 फ़रवरी को डाली थी l सुना है डॉक्टर सुरेंद्र बेनीवाल के रिस्तेदार द्वारा करोड़ों रू का भुगतान हो चूका था शायद इस बार भगवान ने ग़रीब मरीजों की अर्ज सुन ली और बेनीवाल जी के करोड़ों रू निपट गये l

Author