Trending Now

 

बीकानेर,जयपुर के वरिष्ट समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने संवाददाता को बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा संभाग द्वितीय व्रत ग्रामीण जयपुर खण्ड फुलेरा के तहत एक वर्क आर्डर जारी किया गया और गत 1 महीने से सेक्टर 4 वार्ड 24 ग्रेटर विद्याधर नगर की अच्छी खासी सीमेंट कांक्रीट सड़क को तोड़कर पटक रखा है लेकिन इसका निर्माण समय रहते सम्पूर्ण नहीं किया जा रहा है जिससे सेक्टर वासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आगे सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने कहा कि विद्याधर नगर क्षेत्र से दिया कुमारी विधायक है वर्तमान समय मे उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी के मंत्री पद पर होने के बावजूद यह दयनीय व बुरे हालत है जोकि सोचनीय व विचारणीय है । इस समस्या को लेकर सेक्टरवासियों में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त है ।

 

Author