Trending Now

बीकानेर,सनातन सेवा शिविर में पूजन रुद्राअभिषेक यज्ञ संतों के प्रवचन कथा ज्ञान यज्ञ विविध धार्मिक अनुष्ठान सहित आवास भोजन आदि की व्यवस्थाएं 10 जनवरी से लगातार 27.2.2025 तक जारी रही

बीकानेर के पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच द्वारा 42 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के अंतर्गत महाकुंभ प्रयागराज में सनातन भक्तों को सनातन सेवा शिविर के रूप में 10 जनवरी 2025 सें लगातार 27 फ़रवरी 2025 तक सेवाये दी गई जिसका बड़ी संख्या में सनातन स्त्री पुरुष लाभ उठा कर महाकुंभ प्रयागराज की अपनी यात्रा को सुखद व दिव्य बनाया

महाकुंभ प्रयागराज के सनातन सेवा शिविर में 42 वे पूजन अनुष्ठान के साधक बीकानेर के पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अध्यक्ष दिव्य शिव शक्ति पीठ राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक विप्र महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा ) की सहभागिता व उपस्थिति में आहूत सनातन सेवा शिविर में आवास भोजन चाय नाश्ता सत्संग पूजन यज्ञ कथाए महामंडलेश्वर अभिषेक संत सम्मेलन के विविध दिव्य व विशेष अनुष्ठान हुवे शिविर का समापन 27 फ़रवरी को पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच इंद्र पीठ के जगद गुरु स्वामी गोपेश्वर चैतन्य महाराज महामंडलेश्वर स्वामी संतोषी बाबा महामंडलेश्वर स्वामी  हरिकांत महाराज महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज महामंडलेश्वर स्वामी मनीषरा नंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज साध्वी विमला किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी दंडी स्वामी आदि के साथ हुवा उपस्थित संतों ने अपने मुखारविंद से प्रवचन करते हुवे कहा कि सनातन के आदर्श से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास संभव हे सनातन का ना कोई आदि हे ना अंत हे सनातन अनंत हे सनातन संस्कृति में महाकुंभ में स्नान पापो के नाश के साथ जीवन की नई दिशा व मार्ग देता हे संत व सनातन भक्तों की उपस्थिति में सनातन सेवा शिविर में रुद्रा अभिषेक हुवा काशी के इग्यारह वेदपाठी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पच द्रव्य से अभिषेक कराके रुद्री पाठ से त्रिवेणी के जल व दुग्ध से अभिषेक कराया पुष्पों से अभिषेक कराया अभिषेक करके रुद्र यज्ञ भी हुवा महा आरती में पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच सहित सनातन भक्त संत जगतगुरु के करकमलों से आरती हुई इस अवसर पर बड़ी संख्या में दंडी स्वामी संत समाज सहित ओंकार नाथ मिश्र आशुतोष शर्मा दिनेश शर्मा बालकिशन चाडक ज्ञानप्रकाश सोनी ओमप्रकाश सोनी प राजाराम शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों उपस्थित रहे शिविर का समापन इग्यारह दीपकों की महा आरती व सनातन के जयकारे के साथ हुवा

संतों का भंडारा हुवा

सनातन सेवा शिविर लगातार 27 फ़रवरी तक जारी रहा जिसमे आवास भोजन चाय नाश्ता सत्संग यज्ञ कथा पूजन संत भंडारा आदि की सेवाए रही

Author