Trending Now

 

बीकानेर,40 दिन से प्रयागराज महाकुम्भ में परम पूज्य सियारामजी महाराज के आशीर्वाद तथा परम पूज्य गुरु महाराज रामदासजी महात्यागी के सान्निध्य में रामझरोखा कैलाशधाम द्वारा आयोजित बीकानेर खालसा सम्पन्न होने के बाद शनिवार सायं 4 बजे राष्ट्रीय संत सरजूदास  महाराज का बीकानेर आगमन होगा। प्रयागराज प्रस्थान से पूर्व राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज ने जगतगुरु विष्णुस्वामी संतोषाचार्यजी महाराज, महामंडलेश्वर गोपालदासजी व प्रयागराज में कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर अध्यात्म पर चर्चा की। महामंडलेश्वर भगवानदास महाराज ने बताया कि बीकानेर खालसा में लगभग 200 कार्यकर्ताओं की टीम ने 40 दिनों दो चरणों में सेवाएं प्रदान की। राष्ट्रीय संत  सरजूदास महाराज मथुरा सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन करके शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर पहुंचने पर मेजर पूर्णसिंह सर्किल पर मुख्य अभिनंदन तथा विभिन्न स्थानों पर सरजूदास महाराज का स्वागत किया जाएगा। महाकुम्भ में आयोजित महात्यागीनगर बीकानेर खालसा में बीकानेर सहित लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन, अल्पाहार व निवास की सुविधा प्रदान की गई थी। साधु-संतों का आशीर्वाद, अखंड कीर्तन, हवन यज्ञ में आहुतियां प्रदान करने का सौभाग्य बीकानेरवासियों को मिला।

Author