Trending Now












बीकानेर पहुंचने पर वेटेरिनरी पशु चिकित्सा की डिग्री दौरान एक वर्ष की इंटर्नशिप अवधि के राज्य सरकार द्वारा इन इन पशु चिकित्सको भत्ता दिया जाता है जो राजस्थान के पशु चिकित्सको को मात्र 3500 रूपये दिए जाते जो दूसरे राज्यों की तुलना बिलकुल ही नाम मात्र है जैसे केरल में 17000 रूपये,हरियाणा में 14000,
कर्नाटक में 14000, राजस्थान में मात्र 3500 रूपये दिए जाते है विधानसभा सत्र के दौरान इन पशु चिकित्सको का प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर इस मांग से अवगत करवाया तो विधायक विश्नोई ने इस मांग को सत्र के दौरान पुर जोर तरीके से सदन में मांग सदन में उठाई और माननीय लालचंद कटारिया कृषि और पशुपालन मंत्री से मिलकर भी अवगत करवाया तो मंत्री जी ने इस इंटर्नशिप भत्ते की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त किया और उसके बाद विभाग से प्रस्ताव बनकर वित्त मंत्रालय को भिजवाया जा चुका जो जल्द ही स्वीकृत होगा स्वागत के समय सर्किट हाऊस में मिलकर दिए ज्ञापन में बताया पशु चिकित्सा अधिकारी नई विज्ञप्ति जारी कर 100 % लिखित परीक्षा से नई भर्ती प्रक्रिया करवाने की मांग की ओर इस स्वागत समारोह में डॉ धर्म कुमावत (छात्रसंघ अध्यक्ष वेटरनरी कॉलेज बीकानेर )डॉक्टर चंद्रप्रकाश, डॉ भंवरलाल कुमावत, डॉ मोहन लाल जाट , डॉ शीशराम , डॉ यश्मिता शेखावत पूजा गुर्जर , डॉ मीना सहित पशु चिकित्सा उपस्थित रहे

Author