Trending Now

बीकानेर,बैंक आफिसर्स एसोसियेशन के पूर्व चेयरमेन, वरिष्ठ रोटेरियन व पूर्व प्रांतपाल अरूण प्रकाश गुप्ता का परदेशियों की बगीची में अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में बैंकर्स के अलावा अनेक रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे । गुप्ताके निधन पर ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन व बीकानेर एंड जयपुर बैंक एम्पलाइज की हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया । 50 साल से रोटरी क्लब के माध्यम से समाजसेवा करते हुए निःशुल्क आंखो के ऑपरेशन शिविर, विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा को प्रोत्साहन हेतु सेवा कार्य, पर्यावरण के क्षेत्र में विभिन्न पौधारोपण कार्यक्रम, नानेश अस्पताल के माध्यम से आंखो की नियमित चिकित्सा के साथ साथ रियायती दर पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाने जैसी समाजसेवा के प्रर्वतक अरूण प्रकाश गुप्ता के निधन का संगठन के अध्यक्ष एन एल पंचारिया, संरक्षक वाई के शर्मा व गौरी शंकर खत्री, अध्यक्ष भूदेव शर्मा, सचिव आर के शर्मा, सैयद मुश्ताक अली, रवि राजवंशी, सतेन्द्र शर्मा, एल एन मेहता, जी सी शर्मा, नलिन सारवाल, आई सी बच्छावत, गिरधर अग्रवाल, चन्द्रशेखर राजवंशी, अविनाश गोयल, माणक सुथार, आर के श्रीमाली, एस पी सोबती, सुनील गुप्ता, हाउसिंग सोसायटी के के एन आर्य, सी के शर्मा, हरीश मेहंदीरत्ता, आर के वर्मा, एन के पुरोहित, एस एल सोनी, एस डी नागल सहित अनेक अनेक बैंकर्स ने उनके योगदान का स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये ।

Author