बीकानेर,मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आज पहला पुण॔ बजट वितमन्त्री निर्मलासीतारमण दवारा पेश किया गया। वितमन्त्री निर्मलासीतारमण दवारा आठवा बजट पेश किया गया। पुव॔ पार्षद सुनील बांठिया , बजु क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष खिवसिह भाटी , अमरपुरा के पुव सरपंच बृजमोहन सिह पडिहार ने उक्त बजट पर कहा कि बजट 2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने कि दिशा में मोदी सरकार कि दूर दृष्टिता का परिणाम है। बांठिया, भाटी व परिहार ने कहा कि आज पेश बजट गरीब किसान मध्यमवर्ग महिला ओर बचो कि शिक्षा पोशन से लेकर हर क्षेत्र व वर्ग के लिए भारत को आत्म निर्भर करने कि दिशा वाला कदम साबित होगा उक्त नेताओं ने कहा कि जिस तरह से आयकर में छूट वरिष्ठ नागरीको के लिए टि डि एस सीमा पचास हजार से बढ़ाकर एक लाख करना आम नागरिक के उपयोग आने वाली वस्तुओं को सस्ती करना आम आदमी को राहत प्रदान करना है। बांठिया, भाठी व पडिहार ने कहा कि लबो लुआब आज पेश बजट बहुत ही बढ़िया व आम आदमी को राहत प्रदान करने वाला व देश को विकसित करने वाला साबित होगा।