Trending Now

 

बीकानेर,किसान आंदोलन में पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान हित की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाना के ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसान हित की मांगों का समर्थन किया गया , साथ ही मोदी का पुतला जलाकर मोदी की किसान विरोधी नीतियों पर आक्रोश व्यक्त किया गया ।

इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हरीराम बाना ने कहा कि किसान इस देश की आत्मा है और इस आत्मा को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा ठगा जा रहा है, आज फिर से नाकाम सरकार द्वारा हमारे ही किसान भाईयों की बली ली जा रही है। किसान आंदोलन में पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान हित की मांग को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे है , लेकिन केंद्र सरकार किसान हित की मांगो को मानने के बजाय उनपर जुल्म कर रही है। डल्लेवाल किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसलिए आज बाना ग्रामवासियों द्वारा ट्रेक्टर रैली निकाल कर उनकी मांगों का समर्थन किया गया है । इस दौरान हरिराम बाना सहित, बाना गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, पूर्व सरपंच भंवर लाल बाना, पूर्व सरपंच मुनीराम बाना, मास्टर प्रभु राम बाना, नारायण दास स्वामी, भंवर लाल बाना, लक्ष्मी नारायण बाना, रूघाराम बाना, पूनम चन्द नैण, भंवर नाथ बाना, सुगना राम चौधरी, गंगा राम बाना, पुरबा राम बाना, तेजाराम बाना, तोलू राम बाना, भगवाना राम मेघवाल, जेठाराम बाना, सुलतान नाथ सिद्ध एवं ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Author