बीकानेर,बीकानेर के विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ पं. नंदकिशोर पुरोहित (पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार) को बूंदी राजस्थान के हरियाली रिजॉर्ट के सभागार में आयोजित छोटी काशी ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिष कि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।
डॉ पुरोहित को ज्योतिष के क्षेत्र में सूक्ष्म दृश्य, शुद्ध गणित और सटीक गणना करके ज्योतिष में एक नया आयाम प्रस्तुत करने की उपलब्धि पर दिया गया । साकेत पंचांग विगत 8 वर्षों से ऐसी गणना के लिए प्रसिद्ध है ।
डॉ नंदकिशोर पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से मेवाड़ विश्वविद्यालय के ज्योतिष के विभागाध्यक्ष डॉ.ओम शर्मा साकेत पंचांग के प्रधान संपादक पं.जगदीश प्रसाद शर्मा पं.अक्षय शास्त्री व दिलीप अवस्थी जयपुर प्रमुख थे
डॉ नंदकिशोर को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिन्ह ज्योतिष का सर्टिफिकेट व मेडल देकर के सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. पुरोहित ने राजस्थान के अंदर ज्योतिष के प्रति प्राचीन समय से चली आ रही ग्रह नक्षत्र के अध्ययन की जानकारी लोगों को प्रदान की वह शिक्षा के क्षेत्र में ज्योतिष में अपना करियर छात्र कैसे बना सकते हैं उसके ऊपर भी अपना व्यक्तित्व दिया कार्यक्रम में बूंदी जिले के कई वरिष्ठ और विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
ज्योतिष पुंज ग्लोबल फाऊंडेशन के द्वारा आयोजित दिल्ली के पांच सितारा ग्रीन लॉज के सभागार में आयोजित 4 था वार्षिक कन्वोकेशन और ज्योतिष सम्मेलन में डॉ. नंदकिशोर पुरोहित को अवार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया । डॉ.पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से ज्योतिष पुंज के फाउंडर अध्यक्ष अश्विनी गौतम, संरक्षक विजय दहीबड़े पुणे पं. डीपी शास्त्री नई दिल्ली और अन्य विद्वानो ने सम्मानित किया।
डॉ पुरोहित को सम्मान स्वरूप एक अवार्ड ऑफ़ ऑनर का स्मृति चिन्ह, ज्योतिष का महाकुंभ का सर्टिफिकेट दुपट्टा और ज्योतिष पुंज का मेंडल पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नंदकिशोर पुरोहित ने ज्योतिष के अंदर शिक्षा और करियर के प्रति युवाओं की रुचि की बढ़ती प्रतिक्रिया के ऊपर बल दिया । डॉ नंदकिशोर पुरोहित ज्योतिष के शिक्षा जगत में एक नई क्रांति की शुरुआत की बात पर भी जोर दिया ।