श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ ने अधिवक्ता राधेश्याम दर्जी किया का किया शानदार स्वागत सम्मान श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू स्थानीय न्यायालय परिसर के पुस्तकालय भवन में नव नियुक्त अधिवक्ता राधेश्याम दर्जी का भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष बनने पर सभी अधिवक्तागण ने राधेश्याम दर्जी का स्वागत किया
अधिवक्ता पुखराज तेजी ने बताया कि कार्यक्रम की बार अध्यक्ष्ता सत्यनारायण प्रजापत ने की।अपने उदबोधन बार अध्यक्ष ने बताया कि हमारे अधिवक्ता गण को राजनीतिक उपलब्धि होने पर बार परिवार को गर्व हुआ है और यह हमारे परिवार के मान सम्मान का महत्व है अधिवक्ता राधेश्याम दर्जी मिलनसार व्यक्ति है जिसके राजनीतिक केरियर की शुरुआत की शुभकामनाएं बार परिवार प्रेषित करते हैं कार्यक्रम में अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह शेखावत, ललित कुमार मारू,जयप्रकाश मीणा, के के पुरोहित ,पंकज पंवार, सोहन सिद्ध , किशन स्वामी ,सजंय बोहरा, जितेन्द्र स्वामी गणेशराम मेघवाल, अनिल धायल,गोपाल पारीक व मनमोहन पैरोकार आदि मौजूद रहे।