Trending Now







बीकानेर,आज विप्र सेना युवा मोर्चा बीकानेर की तरफ़ से बीकानेर के मिस्टर बिकाना बने योगेश सेवग एवं द्वितीय स्थान पर रहे मुकेश भोजक का शिवबाडी लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर परिसर पर माला साफ़ा एवं विप्र सेना का डुप्पटा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया

इस मोके पर विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा ने बताया की विप्र समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली सामाजिक संस्था है जो अपने समाज के हर बन्धु के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खड़े है
कार्यक्रम में विप्र सेना बीकानेर के ज़िलाध्यक्ष इन्द्रकुमार शर्मा युवा अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी महामंत्री घनश्याम शर्मा,नरेश शाकद्वीपीय पार्षद रामदयाल पंचारिया प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव उपाध्याय टीकमचन्द सुरावत राहुल पारीक महेन्द्र शर्मा मुकेश भोजक मनोज शर्मा एवं विप्र सेना युवा मोर्चा के सम्भाग प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया की समाज के सभी बच्चों का हौसला अफजाई का कार्य विप्र सेना लगातार करती रहेगी

Author