बीकानेर,आज को क़रीब 8.30 बजे सूचना मिली कि चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर मकान में 52 वर्षीय व्यक्ति फंदे से झूलता मिला ।।सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे ।।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।।मृतक युवक मुन्ना राम पुत्र जेठ राम निवासी चोपड़ा बाड़ी बीकानेर का है
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़ग़ावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद खान, मो अयूब लोधा,रमजान,मो सतार, इरफ़ान ,लक्ष्मण सिंह आदि ।।