Trending Now







बीकानेर, बटुक आनंद जोशी पर्यावरण समिति द्वारा सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में गाय माता के लिए 1 क्विंटल लापसी का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष माधव जोशी ने बताया की बीकानेर के शहरी परकोटे में गाय माता को खिलाई गई ।
उपाध्यक्ष कुशाल पुरोहित ने बताया की संस्था पिछले 1 वर्ष से लगातार अधिक समय से गाय माता और अन्य जीवो के लिए चारा, रोटी,दुग्ध,हलवा इत्यादि भोजन की व्यवस्था कर रही है।
इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए दीपक, राधे आनंद, दिलीप, नरेश, सम्राट, पंकज, हरिओम, सूरज, निखिल, रवि, विवेक, मगन सिंह, ज्ञान प्रकाश, महावीर, निलेश, केशव, मनोज, मनीष, धारा, वीरेंद्र, आदि सोनी एवं सभी कार्यकताओं ने अहम भूमिका निभाई।

Author