बीकानेर,अजय योद्धा महाराजा सूरजमल जी के 261 वें बलिदान दिवस पर बीकानेर मेँ 25 दिसम्बर 24 वार -बुधवार को युवा जाट समिट तथा 5th सूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता होने जा रही है
इस प्रतियोगिता के उद्धघाटन के मौके पर जाट समाज के सभी नेतागण पधार रहे है
1. पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा
2. जलदाय विभाग मन्त्री कन्हैयालाल चौधरी
3. खाद्य एवं आपूर्ति मन्त्री सुमित गोदारा
4. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
5. नोखा विधायक सुशीला डूडी
6. बाड़मेर के सांसद उमेदराम बेनीवाल
7. बायतु विधायक हरीश चौधरी
8. बाड़मेर के पूर्व सांसद कैलाश चौधरी
इनके अलावा जाट समाज के राजस्थान के सभी नेताओं व जाट समाज के सभी सामाजिक संघठनों के प्रदेशअध्यक्ष व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को निमंत्रण दिया है और सभी ने महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस तथा युवा जाट सम्मेलन में बीकानेर आने का आश्वासन दिया है इसके साथ ही कल 25 दिसम्बर व 26 दिसम्बर को सूटिंग वॉलीबॉल (दिन रात ) कि शानदार प्रतियोगिता होंगी जिसमें पुरे भारत कि सो से ज्यादा टीमें भाग लेगी!
आप जरूर जरूर पधारे तथा जाट समाज के अजय वीर योद्धा को श्रद्धांजलि दे तथा खेल का आनन्द उठाये
स्थान :-होटल गंगा रिसॉर्ट,. जयपुर जोधपुर बाई पास बीकानेर (राजस्थान )
सम्पर्क सूत्र :-
1. जयकिशन भारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा
+91 97833 06450
2. शिशपाल मंडीवाल (लक्की)
9461688878