Trending Now










बीकानेर,बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में टैक प्रैक्टिस के दौरान ब्लास्ट होने से 2 जवानों की मौत हो गई। एक जवान गंभीर रूप से घायल है। जिसका मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीईओ लूणकरणसर नरेंद्र पूनिया ने बताया कि-हादसा फायरिंग रेंज के चार्ली सेंटर पर हुआ,जहां सैन्य अभ्यास चल रहा था। सुबह टैको से फायर करते वक्त अचानक ब्लास्ट हुआ,इसकी चपेट में तीन जवान आ गए थे। जिनके नाम है आशुतोष मीना 41,देवरिया उप टैंक कमांडर,जितेंद्र सिंह 39 गनर दौसा,उड़ीसा का रहने वाला एक ड्राइवर गंभीर घायल को सूरतगढ़ अस्पताल से हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले गए।

Author