Trending Now












बीकानेर राउंड टेबल ने कानासर स्कूल में बालिकाओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया।
बीकानेर 22 अक्टूबर 2021 बीकानेर राउंड टेबल इंडिया द्वारा इंडियाना ग्रूप की मदद से टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण 15 दिन में किया गया। जिसमें राउंडटेबल के एरिया चेयरमैन अंकित मिश्रा व बीकानेर राउंडटेबल के चेयरमैन अंकित मित्तल, वाइस चेयरमैन अतुल डूडी ,सेक्रेटरी सौरव बंसल ,प्रवीण शर्मा ,राहुल अग्रवाल ,राहुल अरोड़ा व सिद्धार्थ यादव ने इन टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन किया। एरिया चेयरमैन अंकित मिश्रा ने बताया की इन टॉयलेट ब्लॉक से बालिकाओं को विद्यालय परिसर में सुविधा मिलेगी। चेयरमैन अंकित मित्तल ने बताया कि इस विद्यालय जिसमें 600 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं उन्हें इस सुविधा का अत्यंत लाभ मिलेगा और यहां इन टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण की अति आवश्यकता थी। वाइस चेयरमैन अतुल डूडी ने विद्यालय परिसर व प्रधानाध्यापक का धन्यवाद किया जिन्होंने इस कार्य के लिए राउंड टेबल इंडिया को अवगत कराया। राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य के बाद राउंड टेबल इंडिया मितासर में 2 कक्षाओं का निर्माण कर रही है। इन टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण प्रोजेक्ट कन्वेनस राहुल अरोड़ा की देखरेख में हुआ। साथ ही साथ प्रोजेक्टर कन्वीनर अनिरुद्ध गोयल वह अनुराग मूंदड़ा ने बताया की इन टॉयलेट के सीवरेज के लिए सीवरेज पिट भी खुद वाया गया जिससे इस समस्या का संपूर्ण समाधान हो। प्रवीण शर्मा और सिद्धार्थ यादव ने सभी को धन्यवाद किया और बताया कि आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए बीकानेर राउंड टेबल वे राउंड टेबल इंडिया हमेशा तत्पर रहेगी।स्कूल प्रधनध्यपिका शशि बेसर्वरीय ने राउंड टेबल का धन्यवाद दिया और यह वादा किया की टोईलेट्ट्स को हमेशा मैंटैन रखा जाएगा।

Author