Trending Now







बीकानेर-वार्ड 57,58 विकास समिति की बैठक आज रघुनाथसर कुआ क़े पास सांय 5 बजे रखी गई l बैठक वार्ड 57,58 में लम्बे समय से जवळन्त समस्याओं को लेकर रखी गई जिसमे प्रमुख रूप से स्वतंत्रता सेनानी ब्रजू भा द्वार क़े क्षतीग्रस्त नाले से वार्ड 57,58 क़े निवासियों को हो रही प्रतिदिन की असुविधा, वार्ड 58 क़े रामदेव जी मंदिर क़े पास प्रतिदिन सड़क पर पसरे गंदे पानी और वार्ड 57 क़े स्वामियों क़े मोहल्ले किसन महाराज क़े अखाड़े क़े पास भूमिगत नाले की समस्या और बिना अनुज्ञा पत्र क़े हो रहे भवन संचालन से क्षेत्रवासियो को हो रही असुविधा पर चर्चा की गई l बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इस संबंध में नगर निगम बीकानेर क़े आयुक्त को समिति क़े सदस्य ज्ञापन दिया जाएगा l आज की बैठक में समिति क़े राजकुमार व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षद दुर्गादास छंगानी, पूनम चंद पुरोहित (पुनसा महाराज ) पंकज ओझा, सुरेन्द्र जोशी, क़े सी ओझा, किसनलाल माली, रामलाल पवार और एडवोकेट गोपाल पुरोहित व अन्य लोग उपस्थित थे l अपने व्यस्तम कार्यक्रम क़े बीच चंद मिनट क़े लिये पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने भी समिति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया l

Author