Trending Now







बीकानेर,दौसा,आपको बता दे कि आज भारत देश मे निसाचर ढूंढने की जरूरत नही है क्योकि निसाचर हर राज्य, जिले, तहसील और ग्राम मे रहते है केवल निसाचर की कामो पर ध्यान केंद्रित करना है उससे पता चल जाता है कि यह निसाचर है आज बसवा के धपावान कला ग्राम मे एक नंदी महाराज के किसी निसाचर के द्वारा नाक मे लोहे का तार डाल दिया था उस लोहे के तार से नंदी महाराज की नाक मे कीड़े पड गये थे यह सूचना ब्रजवासी गौरक्षक सेना-भारत के राजस्थान प्रदेश सचिव सुरेश पुजारी को मिली तुरंत टीम को लेकर पहुंचे। और उस नंदी महाराज की नाक से सबसे प्रथम तार को निकाला और फिर उसका उपचार किया। तथा कीड़े मारने का इंजेक्शन लगाया।ब्रजवासी गौरक्षक सेना-भारत के राजस्थान प्रदेश सचिव सुरेश पुजारी के साथ मोनू सैन बालाजी, शम्भू दयाल गुर्जर और ग्राम पंचायत के गौरक्षक लोगो ने सहयोग प्रदान किया

ब्रजवासी गौरक्षक सेना-भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ मंहत प्रकाश दास महाराज और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने सुरेश पुजारी को धन्यवाद दिया। और राजस्थान प्रदेश की सभी कार्यकर्ताओ को सूचित किया कि गौ हम सब की माता है जन्म जन्म का नाता है

Author