Trending Now










बीकानेर,जयपुर,इस बार नए साल में करीब 48 IPS हो सकते प्रमोट ! 2000 बैच के 3 IPS बनेंगे IG से ADG, 2000 बैच के 3 IPS का महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन,इनमें केन्द्र में होने से जहां उमेशचंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को मिल सकता प्रोफार्मा प्रमोशन,तो वहीं लता मनोज कुमार बन सकतीं IG से ADG,2007 बैच के 7 IPS का होगा उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोशन संभव, इनमें से ममता राहुल, डॉ.अमनदीप सिंह कपूर,राहुल बारहट,सत्येन्द्र कुमार केन्द्रीय और अन्य प्रतिनियुक्ति पर,ऐसे में मिल सकता उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन,वहीं इस बैच के डॉ.रवि,कैलाशचंद्र बिश्नोई,रणधीर सिंह बन सकते DIG से IG, 2011 बैच के 11 IPS का चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन संभव,आनंद शर्मा,गौरव यादव,भुवन भूषण यादव,प्रहलाद सिंह कृष्णिया,राजन दुष्यंत,शंकर दत्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता,राममूर्ति जोशी,अरशद अली,आलोक श्रीवास्तव के नाम इसमें शामिल

Author