Trending Now










बीकानेर,आज सादुल क्लब बीकानेर में बिश्नोई समाज शहीद अमृता देवी क्रिकेट टूर्नामेंट संस्करण-5 लेदर बॉल का समापन हुआ जिसमे फाइनल मैच टाइल गेलेक्सी रासीसर रॉयल और एस धारणीय इलेवन के मध्य खेला गया ! जिसमे टाइल गेलेक्सी रासीसर रॉयल विजेता रही ।विजेता राशि 71000/ सुभाष जी पुनिया और उपविजेता राशि 41000/ राजा राम जी गिला द्वारा दी गई ।प्रतियोगिता में टाइल गेलेक्सी टीम के खिलाड़ी रमन बिश्नोई प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज रहे ।टाइल गेलेक्सी टीम के सपोंसर सुनील मांझू और कप्तान राम निवास कलीराना हैं ।समापन समारोह मे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र जी बुड़िया, पूर्व विधायक नोखा बिहारी लाल जी, स्वामी सच्चिदानंद जी,स्वामी रामाचार्य जी और समाज के गणमान्य और सभी खेल प्रेमी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया । इस आयोजन के सफल संचालन के लिये मित्र मंडली ग्रुप के सदस्य महिराम जी गिला, शीशपाल डेलू, राम निवास मांझू, मनोज भादू, राम निवास कलीराना, महेंद्र भांभू, सुनील मांझू,बृज लाल, जगदीश मांझू ने सक्रिय भागीदारी निभाई । इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया ।

Author