
बीकानेर,आज जैनेश्वर भवन में भारतीय जनता पार्टी पुराना शहर मंडल की संगठन पर्व की बैठक मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य की अध्यक्षता में रखी गई । जिसमें शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी का संगठन पर्व के रूप में मनाया जाएगा । अध्यक्ष ने बतया बीकानेर जिले में कार्यकर्ता की मेहनत से सर्वाधिक सदस्य बने । संघठन पर्व प्रभारी राजेंद्र पंवार ने बताया कि सदस्य अभियान अंतिम चरण में हे इसलिए सभी अपने लक्ष्य को पूरा करे इसके पश्चात संघठन पर्व का कार्य शुरू होगा । जिसमें कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस पर्व में उदाहरण पेश करने तथा भाजपा की रीति नीति ओर केंद्र व राज्य की सरकार उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करे। जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने बताया कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी हे जिसमें लोकतंत्र तरीके से दायित्व का निर्वाचन होता है मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य ने बताया कि जिस तरह से कायकताओ ने निष्ठा पूर्ण सहयोग किया आगे भी पार्टी का सहयोग करगे। बैठक में मंडल महामंत्री अनिल हर्ष ओर तरुण स्वामी मंत्री ओम सुथार, श्याम जोशी जुगल व्यास , राहुल हर्ष , राजा व्यास , जुगल व्यास , आशा आचार्य ,राज कुमारी , अन्नू सुथार, मुकेश आचार्य, दिनेश आचार्य, गोपाल आचार्य , दिनेश पारीक, कैलाश पारीक, त्रिलोक पुरोहित, संतोष पुरोहित, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास , पार्षद दुली चंद शर्मा, सुशील व्यास , प्रदीप उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय , गिरिराज जोशी, निर्मल जोशी, मनोज ओझा, शिव कुमार, नितिन हर्ष, सरजू नारायण, रासु महाराज, टी राज मारु, समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । बैठक दुर्गा शंकर व्यास ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया