बीकानेर,राजस्थान सरकार को एक वर्ष होने वाला है,इस मौके पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीकानेरी ने पत्र लिख कर मांग की है कि इस मौके पर राजस्थान के साहित्यकार मुबारक देते हैं सरकार के इस जश्न के अवसर पर राजस्थान वासियों को भी सौगात के रूप में राजस्थानी भाषा को प्रदेश की दूसरी राजभाषा राजस्थानी हो , प्राथमिक स्तर की शिक्षा मातृभाषा राजस्थानी में दी जाय , सभी विश्व विद्यालयों में उर्दू / राजस्थानी / हिंदी पाठ्यक्रमों (प्राथमिक से कॉलेज तक )में राजस्थान के साहित्यकारों को प्राथमिकता से उनकी रचनाओँ को सम्मिलित किया जाय ,सभी राजस्थान की अकेडमी का बजट बढ़ाया जाय ,सभी एकेडमी के अध्यक्ष तुरन्त प्रभाव से सरकार मनोनीत करे राजस्थान के-साहित्यकारों के लिए हर संभाग में कालोनी की भी घोषणा हो का छः सूत्री मांग पत्र लिखा है
सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर राजस्थान के साहित्य को सशक्त बनाने के लिए इन छः सूत्री मांग पत्र की अक्षरशः घोषणा की सभी साहित्यिक संगठन व साहित्यकारों को भी सौगात दे ।