Trending Now












बीकानेर,कोलकाता,राजस्थान में शैक्षणिक गतिविधियों को उन्नत करने और स्कूलों में ढांचाघत विकास के लिए राजस्थान सरकार का शिक्षा विभाग 19, 20 और 21 नवम्बर को तीन दिन तक कोलकाता में प्रवास करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल 19 नवंबर से 21 नवंबर तक कोलकाता में रहेंगे। उनके साथ शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रसिद्ध उद्योगपति व भामाशाह हरिकिशन राठी और प्रहलाद राय गोयनका के नेतृत्व में कोलकाता में रहने वाले राजस्थानी प्रवासी राजस्थान में नई स्कूलों के निर्माण, स्कूलों की प्रयोगशाला में उपकरणों की व्यवस्था, विभिन्न भवनों के नवनिर्माण समेत अनेक सम्बंधित एमओयू किए जाएंगे। अगले तीन दिन तक कोलकाता में‌ रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों से अलग-अलग मुलाकात कर राजस्थान की स्कूलों में ढांचागत विकास, शैक्षणिक गतिविधियों में भामाशाहों का योगदान और विद्यार्थियों के लिए नवाचार समेत अनेक मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। कोलकाता के विभिन्न संगठन अपने-अपने स्तर पर ये प्रोग्राम कर रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण को कुणाल मौजूद रहेंग।

ये रहेगा कार्यक्रम

शिक्षा विभाग ने कोलकाता में होने वाले तीन दिनों का प्रोग्राम जारी कर दिया है। 19 नवंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी संस्था के सहयोग से प्रवासी राजस्थान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम एजेएसी , बोस रोड पर होगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री और राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव व अन्य अधिकारी प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात करेंगे। अग्र बंधु संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद राय गोयनका के नेतृत्व में विलियम्स कोर्ट शेक्सपियर पॉइंट स्थान पर यह मुलाकात होगी। 20 नवंबर को उद्योगपति हरिकिशन राठी के नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन शाम 5:00 बजे से बीका गोला घाट वीआईपी रोड पर आयोजित किया, जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में कोलकाता के प्रवासी भाग लेंगे। इससे पहले पूनम चंद राठी के नेतृत्व में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक राठी के नेतृत्व में होटल मेनडेरियन के ताज बंगाल बैंक्विट हॉल में एक कार्यक्रम होग। 21 नवंबर को सिन्हा रोड पर एक कार्यक्रम होगा, जिसमें श्रीमती राशि सेठी एवं राजकुमार सेठी के साथ शिक्षा मंत्री चर्चा करेंगे।

‘एक कदम शिक्षा की ओर’

कोलकाता के प्रमुख साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ‘रचनाकार’ और राजस्थान सूचना केंद्र की ओर से भी कोलकाता में एक प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। ‘एक कदम शिक्षा की ओर’ नामक यह प्रोग्राम 21 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू व रचनाकार कोलकाता के अध्यक्ष सुरेश चौधरी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले सुझावों को राजस्थान सरकार को भेजा जाएगा।
राजस्थान सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में अग्र बंधु अध्यक्ष प्रहलाद राय गोयनका, शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल, राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के अध्यक्ष नारायण जैन, प्रमुख साहित्यकार जयप्रकाश सेठिया , माहेश्वरी पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वनाथ चांडक, चिंतक एवं विचारक राजेंद्र केडिया, कोलकाता क्रिएटिविटी इमामी ग्रुप की निदेशक श्रीमती प्रमिला शाह और पश्चिम बंगाल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के जनरल सेक्रेटरी किशन कल्ला विशिष्ट अतिथि होंगे। राजस्थानी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष रतन शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

Author