बीकानेर,बीकानेर के एक दिवसीय दौरे के दौरान नाल एयरपोर्ट पर पत्रकारों के समक्ष केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला,महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा-राजनीति में ध्रुवीकरण करने और समाजों को बांटना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है,आजादी के समय देश को जातियों के नाम पर बाटा,कांग्रेस ध्रुवीकरण करके सत्ता पाना चाहती है,
लेकिन अब देश की जनता जानती है कि उनका भविष्य कहा सुरक्षित है इसी पर वोट करती है।
मंत्री ने मणिपुर की घटना पर कहा कि निश्चित ही है चिंता का विषय है लेकिन सरकार सभी पक्षों के साथ निरंतर बात कर रही है मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है की आने वाले समय में इसका निश्चित समाधान होगा।
वहीं उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के पर कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र में भी महायुति की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कि महाराष्ट्र की जनता ने मन बना लिया है कि वे विकास के साथ रहेगी।
वहीं उन्होंने राजस्थान में उप चुनाव की सातों सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनता ने भजनलाल सरकार को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया है। हम एक से अनेक होने वाले हैं। इन सात सीटों में से भाजपा की एक ही सलूंबर सीट थी बाकी चार कांग्रेस,एक बीएपी और एक राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी की थी। अब उपचुनाव बाद हम एक से अनेक सीट पर विजय होंगे।
वही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्वर्गीय स्वयं इंदिरा गांधी उपर ने नीचे उतरकर आ जाएं तो भी जमीदोज धारा 370 को नहीं हटा सकती। शेखावत ने यह बात उन्होंने धारा 370 को देश में अलगाववाद की जननी बताया। जो देश के सिर पर काले कलंक से कम नहीं है।