Trending Now












बीकानेर,वार्ड 58,59,74 क़े बॉर्डर पर रतानी व्यासो क़े चौक में राजरंगो की गली क़े लेफ्ट साइड कॉर्नर शिवरतन व्यास का मकान ऐसा हैँ इस मकान क़े ठीक आगे जहाँ इस परिवार का मुख्य द्वार से आना जाना हैँ किन्तु देखिये नगर निगम प्रशासन की जबरदस्ती इस मकान क़े आगे इस क्षेत्र की सारी गंदगी एकत्रित करके डाली जाती हैँ l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने ज़ब मौका स्थिति देखकर शिवरतन व्यास जो कि स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी हैँ और मरु श्री की प्रतियोगिता में बीकानेर क़े साथ जैसलमेर क़े मरु मेले में अपना हुनर दिखा चूका हैँ से बात करने पर ज्ञात हुआ कि इस कचरा सग्रहण को यहां से हटाने हेतु नगर निगम क़े अधिकारियो क़े साथ वार्ड पार्षद से भी निवेदन कर चूका हैँ किन्तु उक्त समस्या से व्यास का आज तक छुटकारा नहीं मिला, योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया जिस मकान क़े आगे यह कचरा सग्रहण स्थल है यह वार्ड 58 का हिस्सा हैँ जबकि इस मकान क़े सामने यानि पूर्वी साइड वार्ड 59 हैँ तथा इस मकान क़े उत्तरी साइड गली और फिर उत्तर का हिस्सा वार्ड 74 हैँ घनी आबादी का संकड़ा रास्ता हैँ जहाँ से एक टेक्सी भी गुजरती हैँ तो एक हिस्से का चक्का इस गंदगी क़े ऊपर से होकर गुजरता हैँ l व्यास ने नगर निगम क़े अधिकारियो से और संबंधित तीनो वार्ड क़े पार्षदो से आग्रह किया हैँ जल्दी से जल्दी इस समस्या से गली वालों को छुटकारा दिलाये अन्यथा गली मोहल्ले क़े साथ रास्ता जाम की कार्यवाही लोकतान्त्रिक तरीके से की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होंगी l

Author