Trending Now












बीकानेर,माखन भोग उत्सव कुंज पूगल रोड़ स्थित बीकानेर में माहेश्वरी समाज से आसाराम परिवार के वंश  राठी संगम का 5 दिवसीय आयोजन दिनांक 5/11/20-24 से शुरू हुआ जो दिनांक 10/11/20-24 तक रखा गया है।कार्यक्रम  शुरूआत के प्रथम दिन बीकानेर के जाने-माने कलाकार नारायण बिहाणी द्वारा  भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम से शुरूआत की गई थी। जिसके बाद माहेश्वरी (राठी )परिवार द्वारा  पारिवारिक मिलन , नृत्य का कार्यक्रम का , दीपावली स्नेह मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी है, जिसमें  समाज की प्रमुख संस्थाओं एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भाग लिया जा रहा है। जिसमें राठी परिवार से सेठ रामनारायण राठी, चेरीटेबल ट्रस्ट के पूनम चंद राठी, द्वारका प्रसाद राठी, देवकिशन राठी, जगदीश राठी, महावीर राठी, महेंद्र राठी अभिषेक राठी एवं प्रतीक राठी के अलावा माहेश्वरी समाज की प्रमुख हस्तियों में द्वारका प्रसाद पच्चिसिया, देवकिशन चांडक देवश्री, सोहन लाल मोहता,श्री राम सिंगी , मगन चांडक, रतन लाल बिहाणी, बृजमोहन चांडक, घनश्याम चांडक, शिव तापड़िया, रामेश्वर तापड़िया के अलावा काफी संख्या में पूरे बीकानेर जिले से माहेश्वरी समाज बंधु भाग ले रहे हैं। सागर वाले संत रामेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में संतों ने भी कार्यक्रम में दर्शन दिया। इस अवसर पर गुरुवार की शाम को स्टेज कार्यक्रम के द्वारा फि़ल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नारायण बिहाणी एवं बीकानेर के जाने-माने कलाकार सुनील शादी, रफीक कादरी, वीणा ओझा, राधेश्याम ओझा एवं नदीम ने फिल्मी गीतों से कार्यक्रम में समां बांधा,  साथ ही सभी ने सामूहिक भोज का प्रसाद लेकर लुत्फ उठाया। माहेश्वरी राठी परिवार के संगम में देश विदेश से काफी संख्या में सदस्य भाग ले रहे हैं।

Author