बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) के 42 वे पूजन अनुष्ठान व 12 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठान लगातार जारी है भारतीय संस्कृति एवम् सनातन जागृति महा अभियान में आहूत हो रहे अनुष्ठानों के अन्तर्गत सनातन परम्परा में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकुट व राम राम की परंपरा अनुसार अन्नकुट व राम राम महोत्सव का आयोजन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर बीकानेर में सनातन संगम के रूप में 2 नवम्बर 2024 को हुवा जिसमें छप्पन भोग प्रसाद की झांकी सजाई जा कर भोग नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी के दरबार में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच संपत दायमा अनिल व्यास डी आर तिवाड़ी राकेश आसोपा प्रवीण दाधीच सुमन व्यास संध्या तिवाड़ी ख़ुशबू तिवाड़ी नारायण जोशी आदि जयकारे के साथ सजी थालियों के साथ ले करके पहुँचे मुख्य पुजारी नवरतन सेवग बुलाकी पुजारी ने अन्नकुट प्रसाद की थालिया ली विशेष पूजन के साथ पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने विशेष पूजन कर भोग अर्पित किया गया इसके पश्चात भोग आरती हुई भोग का प्रसाद सभी सनातन भक्तों को विष्णु के दशावतार की अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीर के साथ चंदन कुंकुम का तिलक लगाकर जयकारो के साथ दिन भर दिया गया अन्नकुट व राम राम महोत्सव के साथ हुवे सनातन संगम के आयोजन में पुजारी गणों के साथ केदार सोनी एडवोकेट नारायण जोशी लाल चंद व्यास अशोक सोनी किशोर आचार्य पार्षद दिनेश उपाध्याय देवकिशन गहलोत नवल कल्ला महेश पारीक इंद्रसिंह राठौड़ किशन ओझा रामकिशन ओझा किशन माली कृष्ण कुमार कल्ला देव किशन व्यास कृष्ण कुमार कल्ला बालकिशन चांडक आदि सहित हज़ारो सनातन स्त्री पुरुषों ने भाग लिया इस दिव्य व विशेष अनुष्ठान में राम राम के पारंपरिक उत्सव में सभी को चंदन कुंकुम के तिलक लगा करके दीपावली की शुभकामनाएँ दी गई सभी ने इस दिव्य व विशेष अनुष्ठान की तारीफ़ करते हुवे उत्साह व उमंग से भाग लिया