Trending Now












बीकानेर,गोगागेट सर्कल स्थित गणेश करवा चौथ माता का मंदिर बीकानेर का बहुत प्राचीन मंदिर है और पूरे बीकानेर में यह एक ही मंदिर है यहां 12 महीने की चार चौथ का पूजन किया जाता है सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी आयु व्यवसाय में वृद्धि के लिए मां करवा चौथ माता की बड़ी ही धूमधाम से पूजन करती है मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राजेश कुमार भादाणी ने बताया कि यह मंदिर 300 साल पुराना है यहां जो भी भक्ति 17 दिन तक चूरमे का भोग मां करवा चौथ माता और गणेश जी को लगता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है यहां महिलाएं अपने हाथों से पूजा करती है और पति के लंबे उम्र की कामना करती है दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ माता का प्रातः 7:00 बजे अभिषेक किया जाएगा और पूरे दिन महिलाओं की भीड लगी रहती है और बड़े भाव से महिलाएं पूजन करने आती है रात को महा आरती के बाद अपने व्रत को पूर्ण करती

Author