बीकानेर 3 अकटूबर को एस. आर. ऊन मिल करणी नगर मे नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड व अश्लील हरकत करने वाले बिहारी मजदूर को एफ. आई. आर. दर्ज कर गिरफ्तार करे
👉 4 अक्टूबर को नाबालिग बच्ची के पिता कंठादास को फैक्टरी मालिक राजेश कोठारी अपने साथ कही लेकर गया था जो आज तक फैक्टरी नही लोटा है फैक्टरी मालिक को उसे गायब करने या हत्या के आरोप में गिरफ्तार करे इस संबंध मे 12 अक्टूबर को बीछवाल थाना मे एक शिकायत दि थी जिस पर अभी तक एफ. आई. आर. दर्ज नही कि है मालिक राजेश कोठारी को गिरफ्तार करे
👉 3 अकटूबर को करणी नगर चौकी मे मोजुद पुलिस कर्मीयो को रिपोर्ट न लिखने व मेडिकिल नही करवाने पर सस्पेंड करे
👉 3 अक्टूबर को करणी नगर चौकी मे दि शिकायत कि व 12 अक्टूबर को बीछवाल थाने मे दि शिकायत मे दोनो मे एफ. आई. आर. दर्ज नही करने पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा जो कि थाने का मालिक हैं इन कि नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पिडितो कि सुने ओर उन कि रिपोर्ट दर्ज करे लेकिन आज 15 दिन बाद भी एफ. आई. आर. दर्ज नही कि है इस लिए इन्हे तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कैलाश बाकोलिया चेयरमैन = पुष्पा जन कल्याण फाउंडेशन के नेतृत्व मे किया गया इस अवसर पर मोहन कुम्हार, जितु माथुर, अझय नायक, मुमताज शेख, सीता देवी, नैना देवी विकास प्रजापत, इन्दुरानी,संध्या ,राहुल आदि थे
मो. 8112298159