Trending Now




बीकानेर,संगठन 8 सितंबर से लेकर आंदोलन था जिसमें 8 से 12 सितंबर तक उपखंड अधिकारी व कलेक्टर महोदय समस्त राजस्थान को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर संगठन की मांगों से अवगत कराया गया मांगे नहीं माने जाने पर 17 सितंबर से निदेशालय के सामने अनिश्चितकाल धरना शुरू किया गया जिसमें 17, 18, सितंबर 19 सितंबर वह आज 20 सितंबर को लगातार चार दौर की वार्ता हुई जिसमें आज शासन सचिव शिक्षा श्रीमान कृष्ण कुणाल जी की अध्यक्षता में संगठन की वार्ता हुई जिसमें उपप्राचार्य न्यायालय वाद का 15 दिन में उन्होंने निस्तारण करवाने का भरोसा दिया, इसी के साथ व्याख्याता डीपीसी व 3 संतान (जिसमें न्यायालय स्थगन नहीं है) की डीपीसी का प्रस्ताव आरपीएससी को 30 सितंबर तक भेजने का भरोसा दिया

व्याख्याता डीपीसी में तिथि अंकन का कार्य अगले सप्ताह में शुरू करने व एसबीसी के साथियों का मेरिट आवंटन का पत्र भी आरपीएससी को अगले सप्ताह में भेजने हेतु अधिकारियों को आदेशित कर भरोसा दिया l वह नव प्रमोट 3820 विद्यालयों में 11400 पदों का प्रस्ताव पूर्व में भेजा हुआ था जिसमें फाइनेंस द्वारा कुछ क्वेरी निदेशालय से मांगी गई थी जो कल वार्ता के बाद फाइनेंस को भेज दी गई है और विभाग ने भरोसा दिया है कि एक माह के अंदर इन पदों को स्वीकृत करवा दिया जाएगा इसी के साथ खेमराज कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग राजस्थान सरकार का मुद्दा है इसको जयपुर में इससे संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखेंगे इसी के साथ गैर शैक्षणिक कार्यों का मुद्दा रखा जिस पर सचिव महोदय ने भरोसा दिया कि इस मुद्दे पर मैं आपके साथ हूं और गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों से नहीं करवाना चाहिए
उनके द्वारा सभी मांगों पर भरोसा देने व उपस्थित साथियों व पदाधिकारियों की सहमति पर आज धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया l
साथियों आप निश्चित रहे अगले 15 दिवस तक इन मांगों के संबंध में जो आश्वासन दिया गया है हम रेगुलर अधिकारियों और विभाग के संपर्क में रहकर उसके पूरा करवाने का प्रयास करेंगे यदि फिर भी मांगे नहीं मान जाती है तो संगठन पुनः आंदोलन पर उतारू होगा l
आप पूरे राजस्थान के साथियों ने सहयोग दिया
आप सभी का आभार

Author