Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान ओर श्रीगंगा जुबली पिंजरा प्रोल गोशाला के तत्वावधान में बालसंत  छैल विहारी के द्वारा 7 राज्य में 7 चरण में 7 लाख पोध वितरण अभियान दल के पहले चरण में एक लाख पोध वितरण यात्रा अभियान दल बालसंत छैल विहारी के सानिध्य में 24 सितम्बर से श्राद्ध पक्ष में सात दिन गुजरात के अनेक मन्दिरों ओर 2 ज्योतिर्लिंग क्षेत्रों में पोध वितरण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश जन-जन तक पहुंचाने का सेवा कार्य करेगा। पोध वितरण दल में बालसंत छैल विहारी संत मनु महाराज राधेश्याम नागल समदा कुंवर मनोहर सिंह राठौड़ हर्षिका अग्रवाल प्रमिला कमल किशोर अग्रवाल मेघा प्रतीक शर्मा सीमा मनमोहन पुरोहित आदि पर्यावरण संरक्षण संदेश यात्रा में पोध वितरण करने हेतु प्रस्थान करेंगे। 7 लाख पोध वितरण के प्रभारी देव चांडक ने बताया। कि मंगलवार 24 सितम्बर को प्रातः रेलमार्ग द्वारा उपरोक्त पर्यावरण संरक्षण पोध वितरण टीम बीकानेर से गुजरात राज्य हेतु रेल मार्ग से रवाना होगी। श्राद्ध पक्ष में गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल द्वारका धाम से तुलसी व फुलों के पोध वितरण करने का का शुभारंभ होगा। जिसमें राम श्याम तुलसी ओर अनेक प्रकार के गुलाब मोगरा चम्पा चमेली शमि बिल्वपत्र ओर सदाबहार फुलों के पोधो का वितरण होगा। उपरोक्त 500 तुलसी ओर फुलों के पोधो हेतु सहयोगी महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र के डायरेक्टर डॉ रेशमा वर्मा परिवार आगरा युपी के द्वारा होगा। डॉ रेशमा वर्मा ने बताया कि हम अपने महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र परिवार द्वारा इस बार चारों धाम के पवित्र तीर्थ श्रीद्वारिकाधीश की नगरी में बालसंत छैल विहारी के कर कमलों से एक पेड़ पितृपक्ष में पुर्वजों ओर पित्रों के नाम से वितरण करने का लाभ उठा रहे हैं। उपरोक्त पोध वितरण अहमदाबाद से द्वारका धाम भालका तीर्थ बहरावल भेंट द्वारका रुक्मिणी मन्दिर गोपी तालाब गोमती नदी तट ओर नागेश्वर ओर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मन्दिरों में पोध वितरण करेंगे।।मनुजी ने बताया कि सात लाख पोध वितरण अभियान में भामाशाह पदमाराम दुलाराम कुलरिया परिवार के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया भंवर नरसी पूनम कुलरिया नवरत्न धामू देवकिशन चांडक नंदकिशोर चांडक कुन्दन आसदेव रामेश्वर गोड बजरंग चुयल ओमप्रकाश सुथार द्वारका प्रसाद लड्ढा आदि पहले चरण की एक लाख पोध वितरण सेवा अभियान में सहयोगी बने हुए हे।।

Author