बीकानेर,महेश्वरी एकता परिवार द्वारा 9 वर्ष पूर्व माहेश्वरी आफ दी डीकेड देने की परम्परा शुरू कि गई। माहेश्वरी ऑफ डिकेड सामाजिक मान्यता के लोकतंत्रीकरण के लिए माहेश्वरी एकता की महान पहल है। जिसमें समाज के अच्छे अच्छे विचारकों को ढूंढ कर उनको माहेश्वरी आफ दी डीकेड देने की शुरूआत की गई। जिसमें सबसे पहला डिकेड माहेश्वरी एकता परिवार द्वारा 2013-14 में दिया गया था। इस बार यह माहेश्वरी आफ दी डिकेड इन तीन समाज बंधुओं को दिया जाना तय हुआ है। रमेश कुमार बंग चेयरमेन महेश बैंक, हैदराबाद 2 शरद गोपीदास बागड़ी, नागपुर 3 सत्यनारायण काबरा, जयपुर (जयपुर माहेश्वरी सभा पूर्वाध्यक्ष)मुख्य अतिथी:- रामकुमार भूतड़ा, भाजपा राजस्थान कोषाध्यक्ष अध्यक्षताः- रामगोपाल मून्दडा, चेयरमेन मधुसूदन ग्रुप, सूरत गेस्ट आफ दी ओनरः- परम श्रद्धेय मदन मोहन महाराज, जयपुर, श्री राजाराम जी सारडा, कोचीन, अनिल लदा, श्रीमति सुमन भट्टड, अरविंद चोखड़ा, एडवोकेट, मकराना संचालन कर्ता:- हरिप्रकाश राठी, सुप्रसिद्ध साहित्यकार, जोधपुर, श्रीमति स्वाति जैसलमेरिया, उभरती हुई लेखिका विशेष आमंत्रण- माहेश्वरी एकता विशिष्ठ अतिथीः रतनलाल जी लाहोटी, पूर्व संभागीय आयुक्त, जोधपुर, राजेश परिवार पदाधिकारी राष्ट्रीय प्रचारक माणक तोषनीवाल रमेश कुमार तापड़िया, विनोद गट्टाणी, गुदडमल जी लढ़ा, तुलसीराम जीड़ा, महावीर प्रसाद तोषनीवाल, त्रिलोकचंद बियाणी, अशोक जाजू नंदकिशोर धूत मनमोहन गिलड़ा, निखलेश कुमार गिलडा. मनोज कुमार मोदानी, मांगीलाल खटोड़, विकास कचौलिया, मुकेश माहेश्वरी, गौरी शंकर बियाणी, नवर सिंह राणावत, घनश्याम भटड, राजेश सारडा, जयपुर विशेष आग्रह- आशिष गिलड़ा, शुभम गिलड़ा, सोनाली मानधनिया शर्मिला गिलड़ा, मुकेश गिलड़ा, स्नेहलता गिलडा, शिल्पा भट्टड, अक्षय-वर्षा गिलड़ा, पिन्टू गिलड़ा परी गिलड़ा आरव माहेश्वरी, आर्यन मट्टड राशि भड डागा, प्रशासनिक अधिकारी कोटा, डा सुरेश कालानी, पीएमओ सुजानगढ़ राजकीय चिकित्सालय जगदीश सारडा, छोटी खाटू ब्रिजगोपाल रामनारायण तोषनीवाल, जिंतूर (महाराष्ट्र), राम काबरा, कुचामन, सुनील परतानी, मालपुरा, महेश होलानी, एडवोकेट, सीकर, महावीर प्रसाद झंवर, मकराना, नारायण गट्टाणी, नीमराना, महावीर प्रसाद चाण्डक, जावला, प्रकाश सारडा, छोटी खाद, लक्ष्मीकांत तोतला, किशनगढ़ रेनवाल, सी. बिरला, मेड़ता सिटी, भंवरलाल जी बजाज, मेड़ता सिटी, सुरेन्द्र बजाज, जयपुर, राधेश्याम मानधना, लक्ष्मी निवास नागौरी, डीडवाना माहेश्वरी एकता गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाले समाज बंधु 1. श्रीमति डा. सूरज माहेश्वरी, जोधपुर 2. श्रीमति पूजा मूंदडा, उड़ीसा 3 रोहित माहेश्वरी, सीकर 4 अनिल लदा किशनगढ़, 5 श्री बजरंग चोखडा, मकराना 6. डा. जी.एल. रावी, सीकर 7 श्री गोवर्धनदास बिन्नाणी बिकानेर, 8 गोविन्द मून्दडा, सूरत 9 श्री मनोज गहाणी, जयपुर 10. श्री राजेश कुमार मालपाणी, असम, 11 संतोष कुमार डागा, पूनासर, 12. सुरेन्द्र बजाज, जयपुर, 13 श्याम सुन्दर लोहिया बेसरोली 14 स्वाति जैसलमेरिया जोधपुर 15. स्वाति मानधनाबालोतरा, 16, यशोदा माहेश्वरी, जोधपुर, 17. रामस्वरू शवर गीलवावा, 18 गोपाल सोमानी, सीकर, 19 राजेन्द्र बियाणी, सीकर, 20 अजय मास, सीकर 21 आदित्य होलानी, सी ए चीकर, 22 श्री एस. एन. मूंदड़ा, भीलवाड़ा 23. सत्यनारायण काबरा, जे. डी. सुपारी, जयपुर, 24 राम काबरा, कुचामन सिटी 25 डा. अरूण परतानी 26. अनिल भाटी 27 श्री गिरधर पलोड़ 28 श्रीमति लता राठी एडवोकेट अजमेर, 29 श्रीमति डा. श्वेता माहेश्वरी, इंदौर
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक