बीकानेर,बीकानेर,श्रीगंगानगर व झझुंनूं के ड्यूनेक ऑटोमोबाइल व जे.आर.डी.हुंडई जोधपुर के प्रबंध निदेशक युवा समाज सेवी व उद्यमी अतुल डूडी का जन्म दिन गुरुवार को पौधरोपण व सेवा कार्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व विधायक रामेश्वर डूडी के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई।
ड्यूनेक ऑटोमोबाइल के संरक्षक भगवाना राम डूडी ने बताया कि नत्थूसर गेट के बाहर भैरव कुटिया, संसोलाव तालाब के आगार परिसर के कपिल क्रीडा स्थल, में 108 पीपल, बड़ व नीम के पौधे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लगाए गए। इस अवसर पर अतुल डूडी ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि व धार्मिक भावना के विकास के लिए ये पौधे लगाए गए है। उनको यह प्रेरणा तारुजी पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी, व नोखा विधायक सुशीला डूडी से मिली है। वे अपने स्तर पर इनकी देखभाल करेंगे आम जन को चाहिए की पौधों को वृहद आकार के पेड़ बनाने में इनका सिंचन व सुरक्षा करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संसोलाव आगोर संरक्षण समिति के मदन मोहन छंगाणी सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग रहा। इस अवसर पर ड्यूनेक ऑटोमोबाइल्स के संरक्षक भगवानाराम डूडी,अमित डूडी, एस.के.बिस्सा, नीतू चौधरी, अमित बिश्नोई ्र्र ने भी पौधरोपण किया। पौध रोपण स्थल पर लोहे के तार की फेंसिंग की गई है। शांति निवास वृद्ध आश्रम की सिस्टर को लावारिस, घर परिवार से बेघर वृद्धजनों की सेवा के लिए राशि भेंट की गई। सिस्टर ने परम पिता परमेश्वर से पूर्व विधायक व नेता प्रतिपक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने, भगवानाराम डूडी, अतुल अमित डूडी के यशस्वी, तेजस्वी और सेवाभावी जीवन की प्रार्थना की।