
बीकानेर। युवती अपनी नानी के घर गई हुई इसी का फायदा उठाते हुए युवक चुपके से घर में घुसकर युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र का मामला है जहां एक युवती ने युवक रुपेश पुत्र सत्यनारायण निवासी जस्सूसर गेट के बाहर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मै जब अपनी नानी के घर पर थी और चारपाई पर आराम कर रही थी तभी अचानक रुपेश आ गया और बोला आज खुश करोगी क्या हमें आज तो अकेली मिली हो इतना कहना के बाद युवक युवती के साथ शरीर के अंगों के साथ छेडख़ानी शुरु कर दी युवती ने काफी विरोध किया लेकिन वो नहीं माना और युवती के पहने कपड़े तक फाड़ दिये। तथा उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह युवती उसे बची। युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को दी गई है।