Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के मास्टर उदय क्लब के सदस्य राजकुमार बोहरा ने बताया है की राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल के खिलाड़ी है लेकिन आज भी राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार खिलाडीयो के लिये (फुटबाल) में कोई वैकेंसी नही निकाली जा रही जब राज्य एव केंद्र सरकार दोनो को खिलाडीयो का कोटा विशेष रूप से है लेकिन यहां बीकानेर के खिलाड़ी आज भी है मायूस बोहरा बोलते है कि हम जाए तो जाए कहा जबकि देश राज्य एव जिले के नाम रोशन करने में हमने कोई कमी नही छोड़ी वर्तमान में बोहरा बताता है की जबकि एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडीयो पर सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं होता इस वजह से बीकानेर के सेकड़ो खिलाड़ी दर दर की ठोकरे खाये जा रहे है फुटबाल नेशनल मे 300 से ऊपर खिलाड़ी बीकानेर में बेरोजगार है इसलिए बोहरा का कहना है खिलाड़ियों पर राज्य सरकार का भी ध्यान खिलाडीयो की और जावे राजकुमार बोहरा खुद एक राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर है 2005 मे झुंझुनू में ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर की ओर से टीम के साथ खेला इसके बाद 2009 मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली 2010 में स्कूल के टूनामेंट मे m m स्कूल को 5 साल बाद के बाद फाइनल मे जीत दिलाई 2012 मे भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गंगा सिंह यूनिवर्सिटी टीम के साथ खेलने गया उसमे टीम को सेमिफ़ाइनल तक का सफल रहा इसके आलावा कई औपन मैचो मे भागीदारी निभाई मेरे घर से सभी जने फुटबाल खेल चुके है मेरा फुटबाल मे सहयोग मेरे दादा स्व परमेश्वर लाल जी बोहरा, पिता उमेश कुमार जी, बाबा कवर लाल जी, चाचा शंकर बोहरा, भाई लाली, किशन, सदन श्याम, उमा शंकर, अमित गोकुल नारायण यह सब जने मेरा सहयोग किया

Author