Trending Now












बीकानेर,हरिभाऊ बागड़े राज्यपाल राजस्थान के द्वारा भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी सांचू हेलीपैड पहुंचने पर एम एल गर्ग महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय राजस्थान ,अजय लूथरा,उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर और एस सिवा मुर्थी उपमहानिरीक्षक द्वारा (एक पेड़ भारत मां के नाम)भेंट करके स्वागत किया गया। फिर  राज्यपाल ने सीमा चौकी सांचु का भ्रमण किया।सीमा चौकी स्थित सांचू माता मंदिर में पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल के वीर प्रहरियों द्वारा राज्यपाल गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल ने सीमा चौकी सांचू स्थित हथियार गैलरी का अवलोकन किया । राज्यपाल ने भारत पाक अंतराष्टीय सीमा भ्रमण किया। एम एल गर्ग महानिरीक्षक बीएसएफ द्वारा सीमा सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में कार्यरत वीर प्रहरियों द्वारा की गई बहादुरी कार्य ,सीमा पर मादक प्रदार्थों की रोकथाम के उपाय,सीमा सुरक्षा की द्वितीय पंक्ति में कार्यरत स्थानीय लोगो का सहयोग, (पीआईओएस) पाक इंटेलीजेंस ऑपरेटिव सिस्टम और वर्तमान में सीमावर्ती क्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात माननीय राज्यपाल चौकी मारुति पहुंचकर वीर प्रहरियों का प्रहरी सम्मेलन लिया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल का बहुत बड़ा योगदान है इस बल के जवान अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए दिन रात सीमाओं की हिफाजत में लगे हुए है मैं राज्यपाल सीमा सुरक्षा बल के ड्यूटी और बहादुर कार्य की बहुत बहुत प्रशंशा करता हु बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जवानों की हौसला अफजाई की देश की सुरक्षा में कार्यरत सभी सुरक्षा एजेंसियों की मीटिंग का आयोजन किया और सभी सुरक्षा एजेंसी आपसी सामंजस्य,सहयोग,और मेलमिलाप से कार्य करके देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाएं। इस सीमा भ्रमण के दौरान अंशुमान सिंह भाटी विधायक श्रीकोलायत, वंदना सिंघवी संभागीय आयुक्त,ओमप्रकाश पासवान आईजी रेंज,नम्रता वृष्णि जिला कलेक्टर ,तेजस्विनी गौतम  पुलिस अधीक्षक बीकानेर और अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

Author