Trending Now




बीकानेर, कृष्ण जन्माष्टमी पर संपूर्ण विश्व हुवा कृष्णमय । विभिन्न मंदिरों में कृषि जन्माष्टमी तो मनाया ही जाता है लेकिन भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हीरालाल सोभागमल रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी उत्साह उमंग और धूमधाम से बनाया।1954 मैं इस स्कूल की नीव रखी गई। यह स्कूल 1 से 12 तक की है इंग्लिश मीडियम स्कूल है। स्कूल मे को एजुकेशन है इस स्कूल के अणुव्रत समिति बीकानेर के वर्तमान अध्यक्ष झंवर गोलछा है।स्कूल प्रांगण में इस अवसर पर बच्चों ने भड चढ़कर भाग लिया श्री कृष्ण के जन्म के लीलाओं की मनमोहक और अद्भुत लीलाओं का सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण किया मनमोहक गीतों की सुर लहरी से प्रोग्राम देखने कोई बनता था स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा जैन ने बताया की पूरे साल में अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रत्येक अवसर पर किए जाते हैं। स्कूल प्रभारी प्रियंका शर्मा, मंच संचालन बबीता मेहता और चेतन गहलोत ने किया। माखन दही हांडी प्रोग्राम का अरेंजमेंट हेमंत ओझा और अर्जुन सिंह ने किया इस कंपटीशन में राधा कृष्ण प्रतियोगिता में प्रथम काव्य और तनीषा रही और प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन इस स्कूल समिति के अध्यक्ष झंवर गोलछा ने किया। 2018 में स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा जैन के नेतृत्व में दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्कूल के बच्चों को मिलने का शुभ अवसर भी प्राप्त हुआ है।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नर्सरी के राधा कृष्ण कंपटीशन में प्रथम रहे हर प्रिया वह यज्ञेश
द्वितीय जयेश ओर युविका
थर्ड रही हार्दिक व धनेश्वरी
दूसरे नंबर रिद्धि शर्मा और गुंजन सोनी रहे।

Author