Trending Now












बीकानेर,बीकानेर संभाग की पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में पिछले काफी वर्षों से टेंडर प्रक्रिया खरीद क्रय विक्रय में मनमानी और अपनी चहेती फर्म को टेंडर देने टेंडर में यहां के कुछ बाबू अधिकारी कमीशन और पार्टनरशिप रखना ऐसे अनेक कार्य कर सरकार को हर माह लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे जिसकी शिकायत आपको की आपने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया जांच कमेटी गठित हुई बीकानेर पहुंची उक्त शिकायत में से कुछ मुद्दों की फाइलें जांच कमेटी अपने साथ जयपुर लेकर आ गई कुछ फाइले मेडिकल कॉलेज के कुछ बाबू ने छुपा ली जो वही पर पड़ी हुई है जैसे मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा टेंडर अटेंडेंट स्विमिंग पूल की फाइलें इन लोगों ने छुपा ली जांच टीम को नहीं दी लेकिन लम सम फाइलें टीम ने अपने कब्जे में लेकर जयपुर ले आई आपने बीकानेर की जनता के हित और भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए मुख्यमंत्री जांच टीम गठित की आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आभार हमें उम्मीद है कि उक्त जांच निष्पक्ष करवाकर करोड़ों रुपए के घोटाले करने वाले दोषियों को आप तुरंत प्रभाव से उचित कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार करने वाले को सजा दिलाने की कृपा करेंगे

धन्यवाद मुख्यमंत्री जी

टीम दिनांक 23 अगस्त 2024 को बीकानेर से सभी फाइलें लेकर जयपुर रवाना हुई और अब जांच करेगी हमें उम्मीद है की आप उक्त जांच को अपनी निगरानी में निष्पक्ष करवाकर दोषियों को सजा देंगे वही उचित जांच जब तक पुरी नही होती तब तक बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डाक्टर प्रमोद सैनी, बाबु महेश कला, डाक्टर अभिषेक कवात्रा को बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल बीकानेर से तुरंत प्रभाव से हटाकर जिला मुख्यालय जयपुर किया जाये ताकि जांच निष्पक्ष हो सके क्यों कि कैंसर को मिटाना भारत सरकार और राज्य सरकार का ड्रिम प्रोजेक्ट है बीकानेर में बाबू महेश कला और तत्कालीन प्राचार्य के लाइजनर डाक्टर अभिषेक कवात्रा ने अपने भारी कमिशन के चक्कर में एक कंपनी से सांठगांठ कर फाइनेंस विभाग के नियमों को धता बताते हुए बिना फाइनेंशियल बिड खोले ओडर दे दिया जब की हो सकता है दुसरी फर्म के 5 से 10 करोड़ रुपए कम आ सकती थी रेट इस प्रकार इन्होंने राज्य सरकार को चुना लगाकर अपना घर भरा इसकी व्यापक जांच करवाई जाए जब तक जांच पुरी हो तब तक बाबु महेश कला और डाक्टर अभिषेक कवात्रा को जयपुर मुख्यालय एपीओ किया जाए आशा है आप जनता के हित में न्याय करवायेंगे।

Author