Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान ओर श्रीगंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला के संयुक्त तत्वावधान में बालसंत छैल विहारी द्वारा सात राज्यों में सात चरणों में सात लाख पोध वितरण अभियान के तहत बीकानेर के स्कूलों में पर्यावरण गोसेवा प्रवचन माला के साथ में पोध वितरण जारी है। सात लाख पोध वितरण प्रभारी देवश्री चांडक ने बताया कि। आज उसी पोध वितरण अभियान क्रम मे पुणे सीटी के केटरिंग कान्ट्रेक्टर भामाशाह रामेश्वर गोड द्वारा 500 पोंधे वितरण करवायें गए।।भामाशाह रामेश्वर गोड पुणे ओर भायंदर मुम्बई के समाजसेवी बजरंग चुयल बालसंत छैल विहारी की हर समाज सेवा के कार्य में निरंतर जुड़े रहते हैं।उसी क्रम में बालसंत छैल विहारी ने बीकानेर के अलग-अलग जगहों पर पोध वितरण करते हुए नयाशहर जस्सूसर गेट ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे 500पोंधो वितरण किया गया।।”इसी के साथ स्कूलों में विगत तीन साल से पर्यावरण संरक्षण के तहत पोध वितरण सेवा में लगे शिक्षक शिक्षिकाओं ओर प्रिंसिपल इरम भाटी सहित सभी बालिकाओं ओर शिक्षकों को श्रीगंगा जुबली पिंजरा प्रोल गोशाला की ओर से गोमाता संरक्षण ओर गौपर्यावरण संरक्षण सेवा नाम का पटका ओढाकर बालसंत छैल विहारी ओर देवकिशन चांडक देवश्री द्वारा समस्त बालिकाओं ओर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।उपरोक्त पोध वितरण में पुणे के केटरिंग कान्ट्रेक्टर भामाशाह रामेश्वर गोड के द्वारा 500 पोधे वितरण सहयोग किया गया ओर देशनोक प्रवासी हाल मुम्बई के समाजसेवी बजरंग चुयल द्वारा 300 पोधों के वितरण में सहयोग रहा ।मनु महाराज ने बताया कि पोध वितरण अभियान में संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया परिवार कानाराम शंकर धर्म कुलरिया भंवर नरसी पूनम कुलरिया नवरत्न कुलदीप धामू देवकिशन चांडक नंदकिशोर चांडक द्वारका प्रसाद लड्ढा ओमप्रकाश सुथार शक्तिसिंह निर्वाण तेजाराम मारोठवाल भीकाराम बुटाटी पुनाराम जांगिड़ रामेश्वर गोड मामराज मांडण हरिराम भद्रेचा रामचन्द्र लद्रेचा राधेश्याम धामु लालचंद बजरंगलाल सेनी देवीलाल पड़वा धर्मेश चोयल मामराज मांडण थानमल सुथार नारायण सोनी आदि सहयोगी है।.

Author