बीकानेर,श्रीकांत क्रांति संघ के अंतर्गत संचालित सुसाइड फ्री यूनिवर्स की संगोष्ठी में राष्ट्रीय प्रभारी बच्छराज लुणावत ने प्रतीक त्रिवेदी को राष्ट्रीय सह – समन्वयक एसएयू संकल्प समिति एवं l इस अवसर पर आदर्श शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने की घोषणा के लिए राजस्थान मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार डागा का सम्मान बच्छराज लुणावत संयोजक संकल्प समिति सहसंयोजक संजय सांड बीकानेर प्रमुख विमल गोलछा , विकास सुखानी विशाल डागा के द्वारा किया गया l इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में आगामी 10 सितंबर को कोटा में होने वाले कार्यक्रम पर परिचर्चा की गई लुणावत ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भाई भूरट के दिशा निर्देश एवं आचार्य प्रवर की आज्ञा से अपने अरमानो की उड़ान हौसला ( आत्महत्या रोको अभियान)के तहत कोटा में एक आत्म सम्मान कार्यक्रम की कार्यशाला आयोजित की जाएगी आचार्य प्रवर के सान्निध्य में रविवार को बीकानेर से बछराज लुणावत सुरेंद्र डागा विकास सुखानी एवं विभिन्न क्षेत्रों से पधारे एसएफयू के सदस्यों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयपुर में हुआ आचार्य प्रवर ने उद्बोधन प्रदान करते हुए फरमाया कि उड़ान हौसलों से होती है सिर्फ पंखों से नहीं l इस वाक्य को हमें चरित्राथ करने के लिए संपूर्ण देश एवं विदेश में इस मुहिम को आगे बढ़ाना है l
10 सितंबर 2024 को कोटा शिक्षा नगरी में होगा आत्म सम्मान की कार्य शाला
परम श्रद्धेय , जिनशासन गौरव, प्रज्ञानिधि, आचार्य प्रवर 1008 ‘विजयराज म सा’ की प्रेरणा व आशीर्वचन से Sfu संकल्प समिति द्वारा 10 सितंबर 2023 (वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे) को पूरे भारतवर्ष में एक दिन व एक ही समय “जन जागृति रैली” की अपार सफलता के बाद इस वर्ष ,इसी दिन 10 सितम्बर 2024 को कोटा (राजस्थान) में बढ़ती हुई आत्महत्या को ध्यान में रखते हुए कोटा के विद्याथियों का आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ,इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न स्थानों से सम्मानीय लोगों को बतौर विशिष्ट अतिथि सादर आमंत्रित किया जा रहा है एवं कोटा के शैक्षणिक संस्थाओं के समर्थन से इस कार्यशाला को सफल करने के लिये योजना बनाई जा रही है ।
इसी दिन सम्पूर्ण भारत वर्ष में जहां जहां भी संभव हो एवम विशेष रूप से जहां जहां पिछले वर्ष जन जागृति रैली का आयोजन किया गया था ,वहां हर जगह कोई न कार्यक्रम या कार्यशाला का आयोजन विचारणीय है । चूंकि पूरे भारत वर्ष में अनेकों स्थानों पर sfu संकल्प समिति के प्रभारी हैं एवम श्री शांत क्रांति संघ के प्रतिनिधि हैं तो 10 सितंबर को अपने अपने शहर या कस्बे में कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।